Laurus Labs: लॉरस लैब्स में आई जोरदार तेजी, क्या 52-Week High का ब्रेकआउट मिल पाएगा

दिग्गज फार्मा कंपनी Laurus Labs के शेयर प्राइस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिस कारण कंपनी के निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल रहा है। लेकिन एक सवाल हर किसी के मन में चल रहा है कि क्या Laurus Labs ltd अपने 52 वीक हाई को टच कर पाएगा की नहीं। 

Laurus Labs ने दिया बेहतरीन रिटर्न 

फार्मा कंपनी Laurus Labs के शेयर में पिछले कुछ समय से शेयर प्राइस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिस कारण कंपनी के निवेशक लगातार रुचि दिखाते हुए नजर आ रहे हैं और कंपनी एक अच्छे रिटर्न के साथ ट्रेड कर रही है। पिछले 5 दिनों में कंपनी ने 9.52% की बेहतरीन रिटर्न को दिया था। कुछ लोगों का यह मानना है कि ये शेयर अपने 52 वीक हाई को टच कर सकता है। क्योंकि वर्तमान समय में यह स्टॉक मार्केट में अपने 52 वीक हाई को टच करने में कुछ ही प्रतिशत की दूरी पर देखा जा रहा है। 

एक्सपर्ट की राय

स्टॉक मार्केट के कुछ एक्सपर्ट का यह कहना है कि यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई को कुछ ही दिनों में पर कर सकता है। क्योंकि कंपनी के व्यापार में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। जिस कारण इसके शेयर प्राइस में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और यह स्टॉक अपने 52 वीक हाई को टच कर सकता है

कंपनी Share Price Target

कंपनी के शेयर प्राइस को लेकर यह अनुमान लगाया गया है। कि जिस प्रकार वर्तमान समय में यह कंपनी मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रही है। उसी प्रकार आने वाले समय में यह कंपनी अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे सकती है। इसलिए कंपनी के कुछ अनुमानित शेयर टारगेट प्राइस नीचे टेबल के माध्यम से साझा किए गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह शेयर प्राइस टारगेट सिर्फ अनुमान के आधार पर आधारित हैं। 

Year’sfirst targetsecond targetstop loss
2025580600540
2030700760680
2035820900800
20409001000888

ये भी पढ़े : IREDA में आई शानदार तेजी, पिछले 5 दिनों में 15% का मुनाफ़ा, जानें टारगेट प्राइस

Leave a Comment