Ola Electric टू व्हीलर स्कूटर बनाने वाली एक कंपनी है। पिछले कुछ दिनों में मार्केट के उतार-चढ़ाव के कारण 2 दिसंबर को Ola Electric के शेयर प्राइस में 7% की गिरावट देखने को मिली और उसके उपरांत ही कंपनी के शेयर प्राइस में करीबन 7% की तेजी भी देखने को मिली। गिरावट के कारण नवंबर के महीने में कंपनी के सेल्स में कमी बताई गई है। वाहन पोर्टल डेटा के अनुसार नवंबर में ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने रजिस्ट्रेशन 33% गिरा। नवंबर महीने में 27,746 यूनिट की बिक्री की।
टॉप पर बैठा है Ola Electric
पिछले कुछ दिनों में Ola Electric के स्कूटर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण लोगों के मन से ओला इलेक्ट्रिक का विश्वास उठ गया था। यही वजह से कंपनी में सेल्स की कमी बढ़ गयी थी। और इसके शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली। लेकिन उसके बावजूद भी ओला इलेक्ट्रिक दो पहिया सेगमेंट में भी 25.9 प्रतिशत की हिस्सेदारी को ले रखा है, मार्केट में लीडर बना हुआ बैठा है। उसके बाद TVS 23.55 प्रतिशत, बजाज ऑटो 22.59 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
इस साल ओला इलेक्ट्रिक ने कितने व्हीकल बेचे –
ओला इलेक्ट्रिक ने 2024 में 39,2176 व्हीकल की बिक्री की है l
ये भी पढ़े : 30₹ के Penny Stock ने 6 महीने में दिया 592% का शानदार रिटर्न, अब मिल रहे हैं बोनस शेयर!