PVR INOX : जिस प्रकार से पुष्पा 2 की बुकिंग हो रही है। अगर इसी तरीके से कुछ दिनों तक और बुकिंग होती रही तो यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। क्योंकि करीबन 50 से लेकर 60 करोड़ तक पहुंच सकती है।
पुष्पा 2 की बुकिंग पहुंची, करोड़ों के पास
हर भारतीय की ड्रीम फिल्म पुष्पा 2 दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी और उसके कुछ समय बाद सिनेमाघर में भी या फिल्म पहुंच जाएगी। इस फिल्म की बुकिंग को लेकर मेकर्स ने करीबन 25 करोड रुपए की कमाई कर ली है। अनुमान लगाया गया है कि मेकर्स 60 करोड़ तक कमाई कर डालेंगे, जब तक यह रिलीज होगी तब तक 150 से लेकर 200 करोड़ के बीच तक कमाई हो सकती है। इतनी ज्यादा बुकिंग आने के कारण PVR INOX में तीन फ़ीसदी की तेजी देखने को मिली है और उसके कुछ समय बाद ही कंपनी के मार्केट कैप में अचानक से बढ़ते देखने को मिली है।
पुष्पा 2, कमाई 426 करोड़
पुष्पा 2 के वजह से PVR INOX के शेयर प्राइस में तेजी देखने को मिली है, इसके मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को PVR INOX का मार्केट कैप 15,122.79 करोड रुपए था और सोमवार को 1548.97 करोड रुपए तक पहुंच गया था। इसका मतलब यह है कि कुछ ही समय में PVR INOX के मार्केट कैप में 426.18 करोड रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली कुछ लोगों के अनुमान के हिसाब से बात करें तो आने वाले दिनों में इस कंपनी के शेयर प्राइस में तेजी देखी जा सकती है।
ये भी पढ़े : Ola Electric के शेयर में जोरदार रिकवरी, एक दिन में उछाला 7% शेयर पर रखे नजर