IREDA में आई शानदार तेजी, पिछले 5 दिनों में 15% का मुनाफ़ा, जानें टारगेट प्राइस

IREDA एक भारतीय कंपनी है। ये (भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड) कंपनी अक्षय ऊर्जा का सेवा प्रदान करने का कार्य करती है। भारतीय स्टॉक मार्केट में उतार चढ़ाव तो लगा ही रहता है। लेकिन पिछले 5 दिनों से कंपनी के शेयर प्राइस में 15% की तेजी देखी गई है। जिस कारण यह स्टॉक चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि इतने कम समय में 15% का बेहतरीन रिटर्न दिया है।  

IREDA स्टॉक में शानदार तेजी

IREDA शेयर प्राइस में पिछले 5 दिनों से लगातार कई बार अपर सर्किट लगता हुआ देखा गया है। हालांकि कंपनी ने पिछले 5 दिनों में अपने इन्वेस्टरों को 15% का बेहतरीन रिटर्न दिया है। जिस कारण निवेशक इसमें अपनी रुचि को दर्शाते हुये देखे जा रहा है। और स्टॉक मार्किट के एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले कुछ समय में कंपनी अपने हाई लेवल को टच कर सकती है।  

इरेडा को टेक्निकल लेवल्स पर देखें तो IREDA अभी हमें न्यूट्रल जोन में दिखाई दे रहा है. स्टॉक अभी के समय में RSI 54 पर ट्रेडिंग पर है. इसका साफ साफ मतलब है कि इस स्टॉक में न तो ज्यादा लोग बिकवाली कर रहे और न ही खरीदी. 2024 के जुलाई महीने में IREDA के स्टॉक ने ₹309.50 प्रति शेयर का life high रिकॉर्ड छुआ था. सिर्फ पिछले साल ही लिस्ट हुई इस कंपनी का IPO प्राइस मात्रा ₹32 प्रति शेयर पर था. इस तरह से स्टॉक अपने IPO प्राइस के मुकाबले लगभग 10 गुना से भी ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ तेजी दिखा चुका है. हालांकि अभी एस्टॉक में ऊपरी स्तरों से हमें 40% की गिरावट भी देखने को मिली है. 29 नवंबर को यह स्टॉक ₹203 प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा ह.

Ireda Share Price Target

कंपनी के शेयर प्राइस टारगेट में आने वाले कुछ वर्षों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। क्योंकि कुछ वर्षों पश्चात अक्षय ऊर्जा का उत्पादन और हर व्यक्ति उपयोग में लेना प्रारंभ कर देगा। जिस कारण इसके व्यापार में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है और इसके शेयर प्राइस टारगेट में भी वृद्धि हो सकती है और स्टॉक मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार भी उनका यह कहना है। कि इरेड़ा शेयर प्राइस टारगेट में कुछ वर्षों में एक जबरदस्त तेजी देखी जा सकती है। 

इरेडा में आने वाले समय में कंपनी के शेयर प्राइस में आने वाली बढ़ोतरी को नीचे टेबल के माध्यम से साझा किया गया है। यह शेयर प्राइस सिर्फ अनुमानित है :- 

Year’sfirst targetsecond targetstop loss
2025250260240
2030450530440
2035720790700
2040800897786

Leave a Comment